अवैध

अवैध अतिक्रमण और वसूली पर कांग्रेस नेता ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

मंदाकिनी चौराहे से जेके हॉस्पिल तक 80 फीट चौड़ी सड़क पर अवैध दुकाने और ठेलों के कारण हो रहा यातायात प्रभावित

भोपाल। कोलार के वार्ड-82 में स्थित मंदाकिनी चौराहे से जेके हॉस्पिटल तक की 80 फीट चौड़ी सड़क पर पिछले कुछ समय से अवैध दुकानों और ठेलों की बाढ़ सी आ गई है। अवैध वसूली और अतिक्रमण की लगातार बढ़ती समस्या ने इस सड़क को असामाजिक तत्वों का अड्डा बना दिया है। लगभग 100 से अधिक अवैध दुकानें और ठेले इस प्रमुख मार्ग को बाधित कर रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस नेता और जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, राहुल सिंह राठौड़ ने भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राठौड़ ने महापौर से मांग की कि वह इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करें और इन अवैध दुकानों को हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि महापौर को स्वयं निरीक्षण कर नगर निगम आयुक्त के साथ मिलकर इस क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण और अवैध वसूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

अवैध वसूली और अतिक्रमण की समस्या

राहुल सिंह राठौड़ ने कहा कि मंदाकिनी चौराहे से लेकर जेके हॉस्पिटल तक की 80 फीट सड़क पर अवैध ठेले माफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं। इन अवैध दुकानों से उगाही और अवैध वसूली का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। नगर निगम के अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ये अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। 

भोपाल नगर निगम द्वारा स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्त भोपाल का नारा केवल एक दिखावा बनकर रह गया है। भाजपा के नेताओं और नगर निगम के अधिकारियों के संरक्षण में ये अवैध दुकानें और ठेले लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है।

यातायात पर असर

अवैध दुकानों और ठेलों के कारण इस मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस क्षेत्र में जेके हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, गर्ल्स हॉस्टल और मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं, जो इसी सड़क पर स्थित हैं। बावजूद इसके, इस पॉश इलाके में अवैध ठेले और दुकानें लगाए जा रहे हैं, जिससे सड़क पर हर दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।

इस सड़क से प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या को कई बार अधिकारियों के सामने रखा है, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

नगर निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप

राहुल सिंह राठौड़ ने नगर निगम जोन 18 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र के अतिक्रमण अधिकारी भी हैं, लेकिन उनके द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार इस मुद्दे को उनके संज्ञान में लाने के बावजूद अधिकारी ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, जिससे अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्षेत्रीय नेताओं और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा नियमों के विरुद्ध काम किए जा रहे हैं, जिससे आम जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है।

महापौर से मांग

राहुल सिंह राठौड़ ने महापौर मालती राय से अपील की है कि वह मंदाकिनी चौराहे से जेके हॉस्पिटल तक की 80 फीट सड़क का निरीक्षण करें और तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और अवैध वसूली करने वाले माफियाओं और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से न हों।

अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है और इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम भोपाल को अवैध ठेले और दुकानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस इलाके को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

ज्ञापन सौंप कर समस्या से कराया अवगत 

कोलार के वार्ड-82 की 80 फीट सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण और अवैध वसूली की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ द्वारा महापौर को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम इस दिशा में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करेगा, ताकि इस प्रमुख सड़क को अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।

India News Vista
57

Newsletter

Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed

Feel free to opt out anytime
Get In Touch

+91 99816 65113

[email protected]

Follow Us

© indianewsvista.in. All Rights Reserved.