स्वच्छता

स्वच्छता और विकास में मिसाल, भोपाल निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को मिला 'सेवा सम्मान'

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को स्वच्छता और विकास में दिए अहम योगदान के लिए ‘सेवा सम्मान’ से किया सम्मानित

भोपाल। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को उनके समर्पित भाव से जनसेवा कार्य और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए इंदौर में आयोजित ‘नगर विकास सरकार सम्मान समारोह’ में ‘सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह समारोह बंसल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लिया। इस अवसर पर सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी, रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल, और नगर निगम देवास के सभापति रवि जैन जैसे कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


संसदीय आचरण को बढ़ावा

सम्मान समारोह में आयोजित चर्चा के दौरान श्री सूर्यवंशी ने नगर निगम परिषद की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नगर निगम परिषद को राजनीति की प्राथमिक पाठशाला माना जाता है और इसी सोच के तहत उन्होंने परिषद की बैठकों को मर्यादित और संसदीय तर्ज पर संचालित करने के लिए 838 असंसदीय शब्दों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया। इस पहल के साथ भोपाल नगर निगम देश का पहला ऐसा नगरीय निकाय बन गया जिसने असंसदीय शब्दावली लागू की।

स्वच्छता में भोपाल की नई उपलब्धियां

श्री सूर्यवंशी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत भोपाल की स्वच्छता की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के चलते शहरों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा संभव हो सकी। भोपाल में घर-घर कचरा वाहन भेजने, बाजारों और कॉलोनियों में स्वच्छता प्रतिस्पर्धा आयोजित करने जैसी गतिविधियों को शामिल कर नागरिकों को इस मिशन से जोड़ा गया।

सबसे स्वच्छ कॉलोनी को 5 लाख रुपये की राशि से विकास कार्य कराने का इनाम देने की अनूठी पहल की गई। स्वच्छता व्यवस्था को बाधित करने वालों से करीब 99 लाख का स्पॉट फाइन वसूल कर स्वच्छता का महत्व समझाने में भी सफलता मिली।


पिग फ्री सिटी की पहल और अन्य उपलब्धियां

भोपाल को पिग फ्री सिटी बनाने की दिशा में निगम ने अहम कदम उठाए, जिससे न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार हुआ बल्कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई। खराब सड़कों की मरम्मत के लिए गारंटी पीरियड तय कर संबंधित ठेकेदारों को जिम्मेदार बनाया गया।
जो ठेकेदार मरम्मत कार्य करने में विफल रहे, उनकी सुरक्षा निधि जब्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने का सख्त प्रावधान लागू किया गया। इसके साथ ही, नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई गई और क्षतिपूर्ति वसूली गई।

सफाई मित्रों का योगदान

श्री सूर्यवंशी ने सफाई मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान, जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे, तब सफाई मित्रों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा की। उन्होंने इस समर्पण को स्वच्छता अभियान की सफलता का आधार बताया।

एक स्वच्छ और सुंदर शहर

श्री सूर्यवंशी ने भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता और जल संरचनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शहर अपनी खूबसूरती और स्वच्छता की वजह से देशभर में विशेष स्थान रखता है। निगम ने रहवासी संघों, व्यापारियों, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता गतिविधियों में शामिल कर सामुदायिक सहयोग से स्वच्छता में बेहतर परिणाम हासिल किए।

जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

“सेवा सम्मान” से सम्मानित किए जाने के बाद श्री सूर्यवंशी ने कहा यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि भोपाल नगर निगम के सभी कर्मचारियों, सफाई मित्रों और नागरिकों की सामूहिक मेहनत का फल है। उनके नेतृत्व में नगर निगम ने स्वच्छता, पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

सूर्यवंशी के किए गए प्रयास बने मिसाल 

भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा किए गए प्रयास न केवल स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल हैं, बल्कि जनसेवा की प्रतिबद्धता का उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं। ‘सेवा सम्मान’ प्राप्त कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि दृढ़ निश्चय और सामूहिक प्रयासों से शहरों को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाया जा सकता है।

India News Vista
260

Newsletter

Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed

Feel free to opt out anytime
Get In Touch

+91 99816 65113

[email protected]

Follow Us

© indianewsvista.in. All Rights Reserved.