कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी ने उपस्थित होकर सभी चिकित्सकों को उनके निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लायंस क्लब भोपाल संस्कार द्वारा इस तरह की सेवा गतिविधियों का आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा भी है। उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ जैसे पावन स्थल पर इस शिविर के आयोजन की भी सराहना की और इसे एक उत्कृष्ट सेवा प्रयास बताया।
गायत्री शक्तिपीठ भोपाल के वरिष्ठ व्यवस्थापक गायकवाड़ ने विधायक सबनानी का स्वागत किया और इस सेवा आयोजन में उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ की पवित्रता और सेवा भावना को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे क्षेत्र के निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र, दंत, अस्थि और महिला स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नेहा और उनकी टीम ने शिविर में आए लोगों की आंखों की जांच की। उनके द्वारा कई लोगों को उचित परामर्श और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। दंत विशेषज्ञ डॉ. राहुल भारतीया द्वारा दांतों की जांच की गई, जिसमें मौखिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की पहचान और उनका समाधान बताया गया।
इसके अलावा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने हड्डियों और जोड़ों की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की जांच की। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं को हड्डियों की मजबूती और रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बादल आचार्य ने महिला रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण किया, जिसमें कई महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श प्राप्त किया। डॉ. आरके अग्रवाल द्वारा शिविर में 139 व्यक्तियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार की बीमारियों के निदान और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस सेवा शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब भोपाल संस्कार के सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई। रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. अंशु सिंह, जोन चेयरपर्सन गौरव कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष लायन दिनेश कुमार धीर और अन्य सदस्यों ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। लायंस क्लब के लायन सुयश कुलश्रेष्ठ, लायन मनोज चतुर्वेदी, लायन रूपक राव, लायन सुशील कुमार गुप्ता, लायन आनंद सक्सेना, लायन सुषमा जोशी, लायन ओपी टोंक, लायन आशा राव और लायन सुषमा कुलश्रेष्ठ ने भी अपने योगदान से इस शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा गायत्री शक्तिपीठ के व्यास, पाटीदार, दीपक नारोलिया, मनोज, गजेन्द्र बैंस और संजय वर्मा का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने आयोजन के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर में लायंस क्लब के अन्य क्लब्स के सदस्य भी उपस्थित रहे। लायन अनीता मिश्रा, लायन अलका शुक्ला, लायन सुनील श्रीवास्तव, लायन ओपी कपूर, लायन रेखा कपूर, लायन डॉ. एचएल साहू, लायन स्वाति सिंह, लायन उमरानी, और लायन मीना सक्सेना सहित कई अन्य लायन साथी इस सेवा गतिविधि में भाग लेने के लिए पहुंचे।
Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed
© indianewsvista.in. All Rights Reserved.