बेपटरी

बेपटरी सफाई व्यवस्था का खुला राज, आयुक्त ने एसबीएम के तीन अधिकारियों को थमाया शो-कॉज नोटिस

कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की अव्यवस्थाएं देख भड़के निगम आयुक्त, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का काम संभाल रही कंपनी पर लगाई पेनॉल्टी

भोपाल । राजधानी की बेपटरी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आयुक्त हर दिन गश्त कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अमूमन एएचओ और सफाई दरोगा उनके निशाने पर रहते हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) से जुड़े अधिकारियों को हाशिए पर लिया है। शनिवार को ट्रांसफर स्टेशनों का जायजा लेने के दौरान अव्यवस्थाएं देख आयुक्त भड़क गए और उन्होंने अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन और प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ सूद सहित प्रभारी उपयंत्री विकास मरकाम को शो-कॉज नोटिस थमा दिया। साथ ही कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का काम देख रही कंपनी पर पेनॉल्टी भी  लगाई। 

बता दें, कि आयुक्त हरेंद्र नारायण की नाराजगी का आलम ये था कि ट्रांसफर स्टेशनों का जायजा लेने के बाद उन्होंने शाम को स्वच्छ भारत मिशन अधिकारियों की बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। यही नहीं उन्होंने इस दौरान एसबीएम का पूरा लेखा-जोखा देखा और एक-एक अधिकारी से जवाब तलब किया। बताया जाता है कि इस दौरान एसबीएम में फर्जी पेमेंट सहित एसबीएम से जुड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने जैसे कई मामलों का खुलासा हुआ है। 

महीनों से आयुक्त कर रहे हैं रेकी 

गौरतलब है कि आयुक्त ने शनिवार को यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क, ईदगाह हिल्स, कोटरा सुल्तानाबाद, भदभदा, बाबा नगर सहित अन्य कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का जायजा लिया और यहां अव्यवस्थाएं देख एसबीएम अधिकारियों पर कार्रवाई की। लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि आयुक्त पिछले तीन से चार महीने से सुबह शहर में अपने रुटीन निरीक्षण के दौरान संबंधित  इलाकों के कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का जायजा ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो आयुक्त ने अंदरूनी जानकारी भी जुटाई है, जिसमें सामने आया कि अधिकारी एसबीएम से जुड़ी एजेंसियों पर खासे मेहरबान हैं यानी उन्हें मनमर्जी से काम करने की छूट दी गई है। दरअसल कंपनी ने करार के मुताबिक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर न कर्मचारियों की तैनाती नहीं की है। जहां आठ कर्मचारियों की जरूरत है वहां कंपनी दो कर्मचारियों से काम चल रही है। आयुक्त ने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का काम संभाल रही वेस्टर्न इमेजनरी ट्रांसकॉन पर पेनल्टी लगाने के साथ ही वसूली करने का फरमान सुनाया है।  

कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का संचालन कर रही कंपनी पर पेनाल्टी लगाई जाए

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों व कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का शनिवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित कंपनी पर पेनाल्टी लगाने, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा पृथक्कीकरण व निष्पादन सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के संचालन में अनुबंध की शर्तों अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित न कराने और संबंधित कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई करने पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ सूद और उपयंत्री विकास मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिन्हित कर विशेष साफ-सफाई कराने, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज व अन्य हरित क्षेत्रों से घास, खरपतवार हटाकर साफ-सफाई कराने व उद्यानों की सतत रूप से मॉनीटरिंग करने, तालाब में कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने औेर शहर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

साफ - सफाई पर विशेष ध्यान देने पर दिया जोर 

निगम आयुक्त ने लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, व्हीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों को चिन्हित कर बेहतर ढंग से साफ-सफाई पूरी क्षमता के साथ कराने, न्यू मार्केट, भदभदा रोड आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, साइड वर्ज, सेन्ट्रल वर्ज सहित अन्य हरित क्षेत्रों से घास/खरपतवार हटाने, बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, उद्यानों की सतत रूप से मॉनीटरिंग करने, भदभदा क्षेत्र में ठेलों पर व्यवसाय करने वालों को तालाब में कचरा फेंकने से रोकने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

India News Vista
24

Newsletter

Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed

Feel free to opt out anytime
Get In Touch

+91 99816 65113

[email protected]

Follow Us

© indianewsvista.in. All Rights Reserved.