चरक

चरक जयंती समारोह में निखरी विद्यार्थियाें की प्रतिभा

मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में पांच दिवसीय चरक जयंती समारोह का भव्य समापन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने समारोह को बनाया रंगीन

भोपाल। मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, विश्व आयुर्वेद परिषद और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय चरक जयंती समारोह का समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पांच दिवसीय समारोह के दौरान तात्कालिक भाषण, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, शास्त्रीय नृत्य और गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। विशेष रूप से, अखंड चरक संहिता पारायण के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ श्लोकों का पाठन किया, जो इस आयोजन की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के मिहिर भाई साहब और विश्व आयुर्वेद परिषद के वैद्य गोपालदास मेहता उपस्थित थे। उनके साथ मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एएस यादव, आयुर्वेद संचालक डॉ. बाबुल ताम्रकार और तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्यगण भी इस अवसर पर मौजूद थे। इन प्रतिष्ठित अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विजेताओं को किया सम्मानित 

समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में पंकज सिन्हा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शुभांगी और अदिति द्वितीय स्थान पर रहे। श्लोकवाचन में अमृता चतुर्वेदी, भूमिका बसेना और सानिका अरेकर ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में एंजिल सुनार और सौम्या पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद (शास्त्रार्थ) श्रेणी में अक्षय सातोते ने प्रथम और सूरज विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम सुश्रुत (पंकज, श्रुति, आशीष, निकेष, अश्विनी, और अवैस) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि टीम चरक (दीक्षा, तनय, कार्तिक, सुशील, वरिशि, और प्रख्या) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने समारोह को और भी रंगीन बना दिया।

आहुति देकर लिया संकल्प 

चतुर्थ दिवस पर आचार्य चरक के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ अखंड चरक संहिता पारायण का प्रारंभ किया गया। समापन समारोह में संपन्न हुए हवन में अतिथियों के साथ तीनों महाविद्यालयों के वरिष्ठ प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने आहुतियां देकर अपना संकल्प पूरा किया।

इस पांच दिवसीय आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा, बल्कि आयुर्वेद के प्रति उनकी आस्था और समर्पण को भी प्रकट किया। यह आयोजन, जो एकता, संस्कार, और आयुर्वेद के सिद्धांतों का प्रतीक था, सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

मेरिट में आए विद्यार्थियों को किया सम्मानित 

समापन समारोह में मेरिट में आए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। निशांत गोस्वामी, जयश्री काकडे़, रितिका थानेकर, दीपाली महाजन, दीक्षा पटले, संजना शर्मा, पंकज सिन्हा, चेल्सी पचोरी, भाग्यश्री काकडे़, जोया आफरीन, तरूसी पटेरिया, राशि जैन, आस्तिक शर्मा, और जोया शेख को ट्रॉफी, मेडल, और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनकी उपलब्धियों का सम्मान किया गया।

विद्यार्थियों को मिली ऊर्जा 

इस समारोह ने न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित किया, बल्कि आयुर्वेद के महान ग्रंथ चरक संहिता के प्रति समर्पण और आदर को भी बढ़ावा दिया। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार पांच दिवसीय चरक जयंती समारोह ने सभी के मन में एक स्थायी छाप छोड़ी और आयुर्वेद के ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान की।

India News Vista
76

Newsletter

Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed

Feel free to opt out anytime
Get In Touch

+91 99816 65113

[email protected]

Follow Us

© indianewsvista.in. All Rights Reserved.