भोपाल। मुस्कान क्लब के तत्वावधान में रविवार को पॉलिटेक्निक सभागार में महान गायक किशोर कुमार की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य संगीत संध्या 'मैं हूं झुमरू' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 गायक-गायिकाओं ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी भोपाल केंद्र के निदेशक और प्रख्यात गायक राजेश भट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी कलाकारों के सामूहिक गीत से हुआ, जिसमें सभी ने किशोर कुमार के प्रसिद्ध गीतों को मिलकर गाया। 'मैं हूं झुमरू' संगीत संध्या ने न केवल श्रोताओं को मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें किशोर कुमार के अमर गीतों की याद दिलाई। मुख्य अतिथि राजेश भट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, ''इस प्रकार के आयोजन से न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि श्रोताओं को भी संगीत की धुनों में खो जाने का मौका मिलता है। किशोर कुमार के गीत सदाबहार हैं और हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।मुस्कान क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और श्रोताओं के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गया। इस तरह के आयोजन कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत गायक भविशा बेलानी ने गीत 'ये रातें ये मौसम नदी का किनारा...., गाकर की, जिससे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद गायक मनीषा बुधोलिया ने गीत किसका रास्ता देखे और तुम आ गए हो नूर आ गया ... गीत प्रस्तुत किया। भविशा बेलानी ने आज रपट जाए और 'ये रातें ये मौसम नदी का किनारा जैसे गीत गाकर समां बांध दिया।
मुख्य प्रस्तुतियां
अजय बुधोलिया ने 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो..., गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भावुक कर दिया। मोहन बेलानी ने 'मैं हूं झुमरू..., गीत गाकर सभागार में उत्साह का माहौल बना दिया। मोहन सावले ने 'गोरे रंग पे ना इतना गुमान..., मीता ने गीत आंखों में हमने आपके सपने सजाये और 'कही न जा आज कही मत जा... गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। अतीक भाई ने 'हर हसीन चीज का मैं तलबगार हूं...., गीत प्रस्तुत किया।
रमेश चंदनी ने 'मेरे दिल ने तड़प के और 'कोरा कागज था ये मन मेरा... गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केआर श्रीवास्तव ने 'चला जाता हूं और 'नैनों में सपना... गीत प्रस्तुत किए। शालिनी ने 'छेड़ ना मेरी जुल्फें सब लोग क्या कहेंगे और 'पिया पिया पिया मोरा जिया पुकारे... गीतों से समां बांधा। अशोक मनवानी ने 'आप यहां आए किसलिए गीत प्रस्तुत किया।
विशेष प्रस्तुतियां
सुरेश तनवानी ने 'जिंदगी का सफर गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। स्मिता सेन ने 'तेरा साथ है कितना प्यारा और 'तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। प्रमोद गार्गव ने 'पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले और 'तुझ संग प्रीत लगाई जैसे गीत प्रस्तुत किए। सुमन सेंगर ने 'अरे यार मेरी तुम भी हो गजब और 'आ चल के तुझे मैं लेके चलूं गीत ने समां बांधा।
दीपक लिखीते ने 'मेरे महबूब कयामत होगी गीत प्रस्तुत किया। राम हरदासानी ने 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना और 'आपकी आंखों में कुछ... गीत गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सुरेंद्र बिरवा और एकता ने 'गिर गया झुमका और 'गोरी तेरे अंग अंग में ... गीत से समां बांधा। शक्ति खरे ने 'कल की हसीन मुलाकात के लिए और 'कब के बिछड़े..., जैसे गीत प्रस्तुत किए। प्रभात ने 'एक रोज मैं तड़पकर... गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि की प्रस्तुति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश भट ने 'ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
अन्य प्रस्तुतियां
एलएल दांडे ने 'हसरत ही रही हमसे भी कभी कोई प्यार करता... गीत प्रस्तुत किया। मो. शकील अहमद ने 'हाल क्या है दिलों का गीत गाया। अजय कंघन ने 'लेकर हम दीवाना दिल गीत प्रस्तुत किया। लाइक अहमद ने 'माना जनाब ने पुकारा नहीं गीत गाया। सुमन-सक्सेना जी ने 'मेरी भीगी भीगी सी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम निमोरे ने 'सुनो कहो कहा सुना गीत प्रस्तुत किया, जबकि हिमांशु कानस्कर ने 'हा पहली बार एक लड़की मेरा हाथ ... गीत गाया। विक्रम सिंह ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
Subscribe to our newsletter for daily updates and stay informed
© indianewsvista.in. All Rights Reserved.